बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- नालंदा विधानसभा के कोसुक बूथ से 36 वोटरों का कटा नाम एनआईसी की साइट पर देख सकते हैं काटे गये वोटरों की नामों की सूची विधानसभा और बूथ भाग के ऑप्शन से देख सकते हैं काटे गये वोटरों का नाम बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद से लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बरकरार है। मतदाता सत्यापन के बारे में कोई कुछ दावा कर रहा है तो कोई कुछ। नालंदा में सात विधानसभा हैं। गहन मतदाता सत्यापन के बाद नालंदा जिले में 21 लाख 77 हजार 576 वोटरों की संख्या हो गयी है। मतदाता सत्यापन के दौरान नालंदा के सातों विधानसभा से एक लाख 38 हजार 505 वोटरों का नाम काटा गया है। कोर्ट का फरमान जारी होने के बाद निर्वाचन शाखा ने एनआईसी नालंदा की साइट पर काटे गये मतदाताओं की सूची अपलोड कर दी है। एनआईसी की साइट पर दो तरह से अपना नाम सत्यापन कर सक...