बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- मौलानाडीह बूथ पर भी सिर्फ 31 प्रतिशत लोगों ने डाला वोट नूरसराय, निज प्रतिनिधि। इस बार विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग हुई है। इसके बावजूद कई बूथों पर मतदान का प्रतिशत जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहा है। नालंदा विधानसभा क्षेत्र के अंडवस मध्य विद्यालय, बूथ संख्या 320 पर मात्र 28.53 फीसदी वोट पड़े। कुल 631 में से मात्र 180 वोटरों ने वोट डाले। इसी तरह, मौलानाडीह उर्दू प्राथमिक विद्यालय, बूथ संख्या 316 में भी मात्र 31.29 फीसदी वोट डाले गये। इसे बूथों की संख्या काफी है जहां कम वोट पड़े। बूथ संख्या, 23 अंडवस में 31.79 फीसदी मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में राजगीर, सिलाव, बेन व नूरसराय प्रखंड आता है। राजगीर प्रखंड के बूथ संख्या 311, 313, 316, 317, 318, 319, 320, 323, 327, 328, 331, 332, 333, 335, 342, 343...