बिहारशरीफ, मई 13 -- नालंदा विद्या मंदिर के सभी 138 छात्र हुए सफल : 10वीं में 138 छात्र शामिल हुए। सभी 57 छात्राएं और 81 छात्र सफल रहे। 94 फीसद अंक के साथ शिवम कुमार अव्वल रहे। श्वेता कुमारी नेहा को 93 तो प्राची कुमारी को 92 फीसद अंक मिले। 12वीं में 23 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से आठ ने 80 फीसद से अधिक अंक लाए हैं। आस्था रानी 89 फीसद अंक के साथ स्कूल टॉपर रही। दूसरे नंबर पर 85.4 फीसद के साथ मोनिका मेहता तो तीसरे नंबर पर 85.2 फीसद अंक के साथ प्रिया कुमारी रहीं। डैफोडिल पब्लिक स्कूल के सौरभ 12वीं टॉपर बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पब्लिक स्कूल के सौरभ राज 93.8 फीसद अंक के साथ 12वीं में टॉपर रहे। सचिव डॉ. रविचंद कुमार ने बताया कि इस स्कूल से 35 छात्र व 16 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। आयुष राज को 91.8 तो जाह्नवी प्रियदर्शिनी को 90.2 फीसद अंक म...