सहारनपुर, नवम्बर 20 -- जिलास्तरीय इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को नालंदा वर्ल्ड स्कूल ने अपने बेहतरीन खेल कौशल और जुझारूपन का प्रदर्शन करते हुए विजडम वैली एकेडमी को 117 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने 191 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार खिलाड़ी तानिश्क ने 62 रन बनाए और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। उनका हरफनमौला प्रदर्शन टीम की जीत का मुख्य आधार रहा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीपीएस ने डेलमॉन्ड इंटरनेशनल स्कूल को चुनौतीपूर्ण खेल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। डीपीएस ने भी 191 रन बनाकर विपक्षी टीम को चुनौती दी। इस मैच में सोहम ने 74 नाबाद रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। आयोजन समिति ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्देश्य छात्रों में...