सहारनपुर, नवम्बर 18 -- नालंदा वर्ल्ड स्कूल के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। पहले मैच में नालंदा वर्ल्ड स्कूल ने दिव्य पब्लिक स्कूल को 241 रन के स्कोर पर मात दी। अर्णव चौधरी ने 122 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। उनके दमदार शॉट्स और सटीक टाइमिंग ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। वरुण कपिल ने 88 रन का योगदान देकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्णव चौधरी को दिया गया। वहीं, दूसरे मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को मात दी। इस मुकाबले में केशव ने 60 रन बनाकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। उनके संयम और आक्रामक खेल ने मैच का निर्णय दिल्ली पब्लिक स्कूल के पक्ष में कर दिया...