बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- नालंदा यूनिवर्सिटी और दक्षिण कोरिया का डोंगगुक विवि मिलकर करेंगे बौद्ध धर्म पर शोध 52 सदस्यीय कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने किया नालंदा का दौरा, हुए कई अहम समझौते शिक्षकों और छात्रों के एक्सचेंज प्रोग्राम के साथ सालाना अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर बनी सहमति वर्ष 2026 में कोरिया में होने वाले 120वें स्थापना दिवस समारोह के लिए मिला न्योता थांगका चित्रकला प्रदर्शनी और बौद्ध कलाकृतियों ने अतिथियों को कराया आध्यात्मिक अनुभव फोटो: नालंदा कोरिया: राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी में दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ कुलपति प्रो. सचिन चतुर्वेदी व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। दक्षिण कोरिया की डोंगगुक यूनिवर्सिटी और राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी के बीच शिक्षा और शोध का रिश्ता अब और गहरा होगा। शुक्रवार को राजगीर पहुंचे 52 सदस्यीय उच...