पटना, जून 1 -- बिहार के नालंदा में 24 करोड़ रुपये से नया इंडोर शूटिंग रेंज बनेगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नालंदा के कल्याण बिगहा में खाली पड़ी भूमि पर 25 मीटर एवं 50 मीटर के शूटिंग रेंज निर्माण के लिए Rs.24.21 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। कल्याण बिगहा का 10 मीटर इनडोर शूटिग रेंज देश का दूसरा सबसे अच्छा रेंज है। यहां 25 मीटर और 50 मीटर का रेंज नहीं होने से यह अधूरा था। श्री चौधरी ने कहा कि नया शूटिंग रेंज बनने पर 25 और 50 मीटर की शूटिग का अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों को ना तो बाहर जाना पड़ेगा, ना ही खेल का अभ्यास छोड़ना पडेगा। कल्याण बिगहा शूटिग रेंज 14 साल पूरा करने वाला है। 14 मई 2011 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनडोर शूटिग रेंज का उद्घाटन किया था। इस रेंज का संचालन सा...