बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नालंदा में होगी अंजीर की खेती, 10 प्रखंडों के 19 किसान आये आगे एक हेक्टेयर में खेती करने पर सरकार देगी 50 हजार का अनुदान जिले में इस साल 2 हेक्टेयर में होगी खेती, पौधे देगा उद्यान विभाग फोटो अंजीर : कुछ इसी तरह होगी अंजीत की खेती (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा में अंजीर की खेती होगी। सरकार अनुदान पर पौधे उपलब्ध कराएगी। किसानों को खेती करने के तरीके भी बताये जाएंगे। दो हजार हेक्टेयर में खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। अच्छी बात यह कि दस प्रखंडों के 19 किसान अंजीर की खेती के लिए अपनी हामी भरी है। ऑनलाइन आवेदन देकर अनुदान पर पौधे मांगे हैं। बाजार में अंजीर की खूब मांग है तथा कीमत भी अच्छी मिलती है। पोषक तत्वों से भरपूर अंजीर की खेती से जुड़ेंगे तो किसानों को बेहतर मुनाफा मि...