जहानाबाद, नवम्बर 20 -- शव काको पहुंचते ही मचा मातम, डिहिया पर शोक में डूबा काको, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार स्थित डिहिया पर मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय युवक रवि कुमार की बुधवार देर रात नालंदा जिले के खुदFगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजारझ्रछबिलापुर मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि कुमार और उसके फुफेरे भाई नगीना कुमार-दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार नगीना कुमार विवाह आमंत्रण पत्र देने काको आए थे। वापसी के दौरान वे रवि को भी अपने साथ ओराझ्रकचिरा गांव ले जा रहे थे। इसी दौरान रात के अंधेरे में तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को कुचल दिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सदर अ...