बिहारशरीफ, जून 23 -- नालंदा में शिक्षा विभाग के डीपीओ को निगरानी टीम ने दबोचा हिलसा के महंथ विद्यानंद कॉलेज में कमेटी गठित करने में घूस मांगने का आरोप प्रबंध समिति के सदस्य ने निगरानी में की थी शिकायत फोटो : हिलसा 01- हिलसा में सोमवार को डीपीओ अनिल कुमार व शिक्षक संजय भारती के साथ निगरानी की टीम। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नालंदा जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित माध्यमिक शिक्षा डीपीओ अनिल कुमार व अस्थावां प्रखंड के तरवन्नी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार को सोमवार को हिलसा से निगरानी की टीम ने पकड़ा है। महंथ विद्यानंद कॉलेज में कमेटी गठन के एवज में 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया गया है। कॉलेज में सोमवार को प्रबंध समिति गठित की जानी थी। प्रबंध समिति के सदस्य सह रोकड़पाल नागेन्द्र कुमार ने कमेटी में शामिल करने के लिए 20...