बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- बिहार के नालंदा जिले में लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता की पिटाई पर बवाल हो गया। घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रक्शा गांव की है। जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच सोमवार को हुई मारपीट में राजद नेता हेमंत कुमार घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। घटना की सूचना फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर पहुंचे। फिर रक्शा गांव के समीप करीब दो घंटे तक रोड जाम कर दिया गया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोपी पक्ष की एक मोटर...