नालंदा, फरवरी 27 -- बिहार के नालंदा से बड़ी खबर है जहां महाशिवरात्रि के जुलूस पर आसमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति घायल है तो कई अन्य चोटिल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों दस लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। हालात पर फिलहाल निंयत्रण कर लिया है। एहतियाती कदम उठाते बड़ी संख्या में पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। शांति समिति के सदस्यों की मदद से शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना अस्थावां थाना इलाके के माफी गांव की घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात की झांकी निकाली गई थी। अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। घटना में एक यु...