बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- नालंदा में बनेगा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय : राहुल लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने नालंदा और शेखपुरा में की चुनावी सभाएं कहा-मोदी और शाह के रिमोट से चलते हैं नीतीश कुमार महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने की अपील की फोटो : राहुल गांधी-नूरसराय के चंडासी में गुरुवार को चुनावी सभा में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व अन्य। 30 शेखपुरा 02 - शेखपुरा के कारे गांव के पीयर ट्री मैदान में बने मंच पर गुरुवार को माला पहनाकर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का स्वागत करते महागठबंधन के लोग। 30 शेखपुरा 03 - शेखपुरा के कारे गांव के पीयर ट्री मैदान में चुनावी सभा के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिभावदन करते राहुल गांधी। बिहारशरीफ/शेखपुरा, हिन्दुस्तान टीम। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गु...