बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नालंदा में बनने वाले कृषि यंत्रों को मिलेगी अलग पहचान नूरसराय, बिहारशरीफ व हिलसा बनेगा यंत्र निर्माण का हब उद्यमियों को दिलाया जाएगा प्रशिक्षण, यंत्रों की होगी ब्रांडिंग राष्ट्रीय स्तर के बाजार की मांग के अनुसार तैयार किये जाएंगे यंत्र फोटो कृषि यंत्र : नूरसराय में कृषि यंत्र निर्माण में जुड़े उद्यमी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा में बनने वाले कृषि यंत्रों की अलग पहचान दिलायी जाएगी। सूबे के साथ ही देश के बड़े बाजारों तक इसकी पहुंच सहज तौर पर हो, इसके लिए यंत्रों की ब्रांडिंग होगी। इतना ही नहीं नूरसराय, बिहारशरीफ और हिलसा को कृषि यंत्र निर्माण के हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। इससे जुड़े उद्यमियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के बाजार की मांग के अनुसार यहां यंत्र तैयार...