बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- बिहार के नालंदा जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल के पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ला में गुरुवार देर रात की है। मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी भोला पासवान के 35 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार उर्फ सज्जू के रूप में हुई है। वर्तमान में वह भैंसासुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी सरकारी स्कूल में प्राचार्य है। सुजीत पर करीब 1 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था। उसने अपने मामा और एक दोस्त को लाखों रुपये उधार दिए थे, मगर उन्होंने नहीं लौटाए। इससे वह परेशान चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नोट में सुजीत ने अपने मामा और एक दोस्त पर रुपये लेकर वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताय...