कार्यालय प्रतिनिधि, फरवरी 20 -- नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग को 27 करोड़ 42 लाख 88 हजार का सौगात मिलेगा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार 20 विभिन्न योजनाओं का गुरुवार को उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि चंडी व अस्थावां अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा। वहां अब 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनाया जाएगा। सरमेरा के चेरो में एक करोड़ 30 लाख, अस्थावां के सारे, बिहारशरीफ के डुमरावां, सिंघौल, छाछु बिगहा, भगवानपुर, सोंसा में 75 लाख से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर में तीन करोड़ 89 लाख से बने 42 बेड के प्री फैब्रिकेटेड पिकू वार्ड का भी उद्घाटन होगा। बाजितपुर में दो करोड़ 49 ...