बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- नालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू, रहें अलर्ट जिला प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट, जागरूकता वाहन रवाना फोटो: डीडीसी : सोमवार को कलेक्टेट में जागरूकता वाहन को रवाना करते डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो गयी है। ऐसे में एहतियात ही बचाव है। गर्मी को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है। लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने जागरूकता वाहन को रवाना किया। जागरूता रथ व नुक्कड़ नाटक दल द्वारा 21 से 30 अप्रैल तक गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। जागरूकता वाहन को रवाना करते हुए डीडीसी ने कहा कि गर्मी बार-बार पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी अवश्य रखें। धूप में जाते ...