नालंदा, अक्टूबर 4 -- बिहार के नालंदा में शनिवार को लोगों का गुस्सा सड़क पर देका गया। दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के पास हथियाखाड़ नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे तीन युवकों में से एक का शव अब तक नहीं मिलने से स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने बिहारशरीफ राजगीर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर आगजनी की, जिससे कई घंटों तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। हालात को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। शुक्रवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान झींगनगर मोहल्ला निवासी तीन युवक मोहित, मंदीप और सागर गहरे पानी में डूब गए थे। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया और 24 घंटे के भीतर मोहित और मंदीप के शवों को बरामद कर लिया। हालांकि तीसरे युवक सागर कुमार का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। यह भी पढ़ें...