बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नालंदा में तैयार हो रहे गेंदा फूल के पौधे, सूबे के किसान करेंगे खेती नि:शुल्क मिलेंगे पौधे, प्रति हेक्टेयर 12 हजार की आर्थिक मदद भी दी जाएगी आदर्श फ्लोरीकल्चर सेंटर को 6 करोड़ 60 लाख पौधे तैयार करने का मिला लक्ष्य फोटो फूल : भागनबिगहा के मॉडल फ्लोरीकल्चर सेंटर की हाईटेक नर्सी में तैयार हो रहे फूल के पौधे का मुआयना करते परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। भागनबिगहा में एनएच 20 के किनारे स्थापित सूबे का पहला मॉडल (आदर्श) फ्लोरीकल्चर सेंटर की हाईटेक नर्सरी में तैयार हो रहे गेंदा फूल के पौधे से पूरे बिहार में खेती होगी। रबी सीजन में छह करोड़ 60 लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य मिल गया है। अच्छी बात यह कि प्रति हेक्टेयर 28 हजार पौधे किसानों को नि:शुल्क मिलेंगे। साथ ही 12...