बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- नालंदा में तेज आंधी-बारिश ने ली 22 लोगों की जान नगवां में शिव मंदिर पर विशाल पीपल गिरने से दबकर 6 लोगों की मौत बारिश से इस्लामपुर पुल के धराशायी होने से एक ही परिवार के 3 की गयी जान बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। नालंदा जिले में गुरुवार की शाम आयी तेज आंधी-बारिश ने 21 लोगों की जान ले ली। सबसे बड़ी घटना मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में तेज हवा के कारण शिव मंदिर पर विशाल पीपल का पेड़ गिर गया। उसके नीचे दबकर चार बालकों व दो महिलाओं की मौत हो गयी। मरने वालों में दो भाई-बहन शामिल हैं। इस्लामपुर में बारिश से अचानक पुल के धराशायी होने के कारण बारिश से बचने के लिए उसके नीचे बैठे एक ही परिवार के दुधमुंहा बालक समेत तीन की मौत हो गयी। रहुई के देकपुरा गांव में मुर्गीफॉर्म की दीवार गिरने से मां-बेटे की जान चली गयी। नालंदा खंड...