बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- बिहार के नालंदा में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने सनसनी फैला दी। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां के पासवान टोला की है। रविवार की देर शाम बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाशों ने सिर में गोलियां मार युवती और किशोर की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में अबतक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। हत्याकांड से नालंदा जिला दहल गया। किशोर की मौके पर जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल लाया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन अस्पताल में समुचित इलाज नहीं किए जाने और पुलिस चौकसी पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगे। मृतकों में डुमरावां गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान की 20 वर्षीया पुत्री अन्नू कुमारी और संतोष पासवान का 16 वर्षीय ...