नालंदा, जुलाई 20 -- नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के एनएच पर तीनी गांव के पास आम लदे ट्रक और गैस टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक भोजपुर जिला के इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी स्व रामस्वरूप राम का 45 वर्षीय पुत्र उदय राम और रहुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी कैलू यादव का 28 वर्षीय पुत्र शिव बालक यादव है। दोनों मृतक वाहन चालक थे। हादसे में घायल उपचालकों में मधुबनी निवासी विनोद राम और नालंदा के भागनबिगहा गांव निवासी सुनील कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि शिव बालक यादव यूपी के सहारनपुर से ट्रक पर आम बिहारशरीफ मंडी की ओर ला रहे थे। वहीं गैस टैंकर बिहारशरीफ से पटना की ओर जा रहा था। इसी दौरान फोरलेन पर दोनों वाहनों की सीधी टक्कर ह...