नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के चंदरविगहा गांव में रविवार की रात जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चंदरविगहा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के 56 वर्षीय पुत्र बिन्दा प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में सरकारी सर्वे कार्य के दौरान गोतिया पक्ष ने मृतक के हिस्से की जमीन अपने नाम दर्ज करा ली थी। इसी बात को लेकर तनाव और बढ़ गया था। रविवार की रात करीब आठ बजे इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई, जो देखते-ही-देखते गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि गोतिया पक्ष के लोगों ने मिलकर बिन्दा प्रसाद पर लाठी-डंडों और...