नालंदा, जून 8 -- नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मोहल्ला में घर के पास युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। परिवारवालों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा शव को सड़क पर रखकर आगजनी और हंगामा किया। मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के निश्चल गंज निवासी विजय कुमार शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार उर्फ लाला के तौर पर हुई है। मृतक हैदराबाद में रहकर पेंट कंपनी में काम करता था। बीती 20 मई को घर आया था,जबकि पिता विजय कुमार शर्मा पिछले 30 साल से बिहारशरीफ में किराए के मकान पर रहकर घूम घूम कर पेड़ा बेचा करते हैं। मृतक की मां मंजू देवी ने बताया कि शनिवार की शाम मोहल्ले में रहने वाले दोस्तों ने फोन कर बुलाया, उसके बाद वो नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला, तब रात के करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने बताया कि कूड़ा पर एक युवक...