आशुतोष कुमार आर्य, फरवरी 28 -- बिहार के नालंदा जिले में हिंदू, जैन, बुद्ध, इस्लाम, सिख और सूफी सर्किटों के कई स्थान मौजूद हैं। राजगीर डिस्कवरी के शोधकर्ताओं ने इस्लामपुर प्रखंड के शरीफाबाद में गुरुवार को छोटे पहाड़ की खोज की। इसका संबंध रामायण काल से जोड़ा जाता है। माना जाता है कि लक्ष्मण की मूर्च्छा भगाने के लिए ले जा रहे द्रोणगिरि पर्वत के हिस्से का बड़ा टुकड़ा शरीफाबाद में गिरा था, जिसका अवशेष अब भी है। बुजुर्गों ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली जिले के नीति गांव के पास से संकटमोचन हनुमान जब संजीवनी बूटी के लिए इसका बड़ा हिस्सा ले जा रहे थे, तो एक टुकड़ा यहां गिरा था। यानि, त्रेतायुगीन इस अवशेष को लोग सर्वगुण संपन्न हनुमानजी से जोड़कर देखते हैं। करीब 300 फीट लंबाई और डेढ़ सौ फीट चौड़ाई में पहाड़ फैला हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अतीत ...