बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- नालंदा में आज महिला साइक्लिंग का दम, बेटियां करेंगी साइकिल रेस खेलो इंडिया लीग के लिए कल्याण बिगहा तैयार फोटो : कल्याणबिगहा: कल्याणबिगहा में रेस के लिए तैयार बेटियां। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला की बालिकाओं में खेल चेतना जागने के लिए अस्मिता लीग रेस होगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय जायसवाल और डॉ. कौशल किशोर रविवार को इसका उद्घाटन करेंगे। नालंदा की सड़कों पर बेटियां रविवार को सड़क पर साइकिल पर पैडल मार अपना दम दिखाएंगी। नालंदा जिला साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा कल्याण बिगहा गांव में 16 नवम्बर को आयोजित होने वाली अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइक्लिंग सिटी लीग के लिए सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और साइक्लिंग को जमीनी स्तर पर प्रोत्साहित करना है। एस...