बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नालंदा में अब 'चीनिया' और 'मालभोग' केला की भी होगी खेती अनुदान पर मिलेंगे पौधे, खेती करने के लिए आर्थिक मदद भी 50 हेक्टेयर में तीन वेरायटी के केला की खेती कर सकेंगे किसान फोटो अंजीर : कुछ इसी तरह होगी केला की खेती (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा के किसान अबतक केला की जी-9 टीशू कल्चर वेरायटी की खेती कर रहे थे। पहला मौका है कि यहां के किसान चीनिया और मालभोग केला की भी खेती करेंगे। खास यह कि इस बार जिले में 50 हेक्टेयर में चीनिया, मालभोग और जी-9 वेरायटी की खेती करने का लक्ष्य तय किया गया है। किसानों के लिए बड़ी राहत यह कि प्रति हेक्टेयर खेती करने के लिए 70 हजार रुपया अनुदान सरकार देगी। अच्छी बात यह भी कि उद्यान विभाग किसानों को अनुदान पर जिले की मिट्टी व मौसम के अनुकूल पौधे उ...