बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- नालंदा में अब तक 10 लाख गणना पत्र बांटे गए मतदाताओं को सबसे अधिक सदर प्रखंड में 1.39 लाख एन्युमरेशन फॉर्म बंटे गांवों में पहुंचकर डीएम ने एन्युमरेशन फॉर्म वितरण कार्यक्रम का किया निरीक्षण फॉर्म वितरण में अनुपस्थित रहने पर खरुआरा की आंगड़बाड़ी सेविका से जवाब-तलब फोटो : कुंदन : हरनौत विधानसभा क्षेत्र के खरूआरा गांव में बुधवार को मतदाता सत्यापन कार्यों का निरीक्षण करते डीएम कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मतदाता सत्यापन के लिए नालंदा में बुधवार तक 10 लाख से अधिक एन्युमरेशन फॉर्म यानि गणना पत्र बांटे जा चुके हैं। सबसे अधिक बिहारशरीफ प्रखंड में एक लाख 39 हजार 42 एन्युमरेशन फॉर्म मतदाताओं को दिया जा चुका है। इस प्रखंड में कुल दो लाख सात 429 वोटर हैं। हालांकि पूरे जिला में अभी एक-एक फॉर्म ही मतदाताओं को दी जा रह...