बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- राजद के मुख्य प्रवक्ता ने प्रशासन पर साधा निशाना हिलसा, निज प्रतिनिधि। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस बयान जारी कर सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने जिले में 24 घंटे में हुई तीन हत्याओं को लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि नालंदा में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। ऐसा लगता है कि सरकार और प्रशासन दोनों अचेतावस्था में है। नालंदा में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि डुमरावां में दो युवाओं की मौत की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि शनिवार और रविवार को तीन हत्याएं हो गयी। सरमेरा में किसान को बेरहमी से मार डाला। सत्ता प्रतिष्ठान से संरक्षण मिलने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद है। प्रशासन सिर्फ नाली-गली में व्यस्त है। जहां हत्याएं हो रही है, वहां नियंत्रित करने के लिए...