बिहारशरीफ, नवम्बर 9 -- नालंदा बना सियासी हॉटस्पॉट, चुनाव के बाद बढ़ी सरगर्मी दोनों गठबंधन कर रहे जीत का दावा अब किसकी बनेगी सरकार, फैसला 14 को पावापुरी, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही। पूरे राज्य में सबसे ज्यादा चर्चा इस समय नालंदा जिले की हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला होने के कारण नालंदा एक बार फिर सियासत के केंद्र में आ गया है। मतदान खत्म होने के बाद जिले के सभी सात सीटों पर यहां राजनीतिक चर्चाओं का बाजार और भी गर्म हो गया है। गांव-गांव, चौक-चौराहों और चाय की दुकानों पर सिर्फ एक ही सवाल पर चर्चा हो रही है अबकी बार किसकी सरकार...। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों ने नालंदा में अपनी जीत का दावा ठोक दिया है। नेताओं के बयान और कार्यकर्ताओं की गतिविधियों से ...