आगरा, अप्रैल 30 -- खंदारी हनुमान चौराहा (हरीपर्वत) स्थित नालंदा प्राइड अपार्टमेंट में मारपीट का मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर न्यूरोफिजिशन डॉक्टर नरेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज का आरोप है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कावेरी कौस्तुम अपार्टमेंट, ककरैठा निवासी जगदीश चंद मीरचंदानी ने मुकदमा दर्ज कराया है। बारह खंभा, शाहगंज निवासी जतिन के साथ मारपीट हुई थी। घटना 27 अप्रैल शाम की है। जगदीश चंद ने पुलिस को बताया कि वह कर्मचारी जतिन के साथ नालंदा प्राइड अपार्टमेंट गए थे। एक फ्लैट में दरवाजे की मरम्मत होनी थी। उन्होंने औजार लेने के लिए जतिन को पार्किंग में भेजा था। वहां डॉ. नरेश शर्मा ने उसे पकड़ लिया। बेरहमी से पीटा। वह उसे लिफ्ट से ऊपर तक ...