बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- हरनौत, निज संवाददाता। नालंदा पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। 13 अप्रैल रविवार को हरनौत आरपीएस कॉलेज में 24वीं वार्षिक आम सभा होगी। इसमें नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा। बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार नें बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से नालंदा पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों की पात्रता समाप्त कर दी गई है। पूर्व के कमेटी के सदस्यों में कई लोगों की शिथिलता के कारण गतिविधि में कमी आई थी। इसके चलते कमेटी भंग की गई है। पुन: पूर्व की तरह ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...