बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- नालंदा नवविहार में 28 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान फोटो : ब्लड बैंक : नालंदा नवविहर में शुक्रवार के रक्तदान शिविर में जांच करते चिकित्सक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा नवविहार में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगा। इसमें 28 रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कुलसचिव रूबी कुमारी ने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे हम जरूरतमंदों को रक्त देकर उन्हें नया जीवन देते हैं। इसके लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में एक बार रक्त दान कर सकता है। इससे शरीर में स्फूर्ति आती है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए। इसमें दिनेश कुमार व अन्य ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...