बिहारशरीफ, मई 3 -- नालंदा नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स की नई दरें तय टैक्स वसूली के लिए वार्डवार हुआ क्षेत्र का वर्गीकरण पक्के भवनों के लिए 32 रुपये तक देना होगा प्रति वर्गफुट टैक्स मुख्य सड़कों के किनारे के मकान मालिकों से वसूला जाएगा अधिक टैक्स फोटो: 03नालंदा01: नालंदा नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स वसूली की योजना पर विचार करते वार्ड पार्षद। नालंदा, निज संवाददाता। नालंदा नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसे लेकर शनिवार को सभागार में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों और पदाधिकारियों की बैठक हुई। कार्यपालक पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि नगर विकास के लिए टैक्स वसूली जरूरी है और इसके लिए क्षेत्रवार वर्गीकरण किया गया है। बैठक में पेयजल संकट को लेकर कई पार्षदों ने चिंता जताई। निर्णय हुआ कि...