बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- नालंदा डेयरी में 3 दिन से दूध पावडर का उत्पादन ठप आंधी-पानी में चिमनी ध्वस्त होने से 25 लाख का नुकसान एसडीओ व जिला पशुपालन पदाधिकारी ने लिया क्षति का जायजा फोटो नालंदा डेयरी: नालंदा डेयरी में आंधी के कारण हुए नुकसान का जायजा लेते एसडीओ वैभव नितिन काजले व जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर की पुलिस लाइन के पास स्थापित नालंदा डेयरी में आंधी-पानी के कारण काफी नुकसान हुआ है। चिमनी प्लांट का वॉयलर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण से पिछले तीन दिनों से यहां दूध से पावडर तैयार करने की प्रक्रिया ठप हो गयी है। हालांकि, अन्य प्रोडक्ट तैयार किये जा रहे हैं। दूध पावडर के उत्पादन में अभी कम से कम एक सप्ताह और लगने की उम्मीद है। सदर एसडीओ वैभव नितिन काजले व जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार आंधी...