बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा डेयरी के मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी (सीईओ) का पदभार अरविंद कुमार सिन्हा ने संभाल लिया है। सीईओ मंजिदउद्दीन के 30 सितंबर को रिटायर होने के बाद यह पदभार संभाला है। अब तक सहायक महाप्रबंधक के पद पर अरविंद कुमार सिन्हा तैनात थे। उन्होंने कहा कि डेयरी के कार्यों और दायित्वों को बेहतर तरीके से क्रियान्यवन करते आ रहे हैं। दायित्वों को और बेहतर तरीके से करेंगे। नालंदा डेयरी के उत्पादों का बाजार और विस्तार हो, इसके लिए प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...