बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- नालंदा जिले में 2 साल में 422 नाबालिग लड़कियां हुईं लापता गायब होने वालों में 70 फीसदी से ज्यादा की उम्र 15 साल से कम प्रेम जाल में फंसाकर लड़कियों को बेचने के मामले भी आ रहे सामने घटना के पीछे मानव तस्करी का बड़ा रैकेट संचालित होने की आशंका गुमशुदा बताकर जांच से बचने का पुलिस पर आरोप बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में कम उम्र खासकर 15 साल से नीचे की लड़कियों का घरों से गायब होना एक गंभीर और रहस्यमयी समस्या बन गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1098 पर पिछले दो सालों में 422 नाबालिगों के लापता होने की शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें 70 प्रतिशत से अधिक लड़कियां हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन गंभीर मामलों को अक्सर प्रेम-प्रसंग या गुमशुदगी का नाम देकर फाइलों में दफन कर दिया जाता है। जबकि, इसके पीछे मानव तस्करी क...