बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- नालंदा जिले में आन, बान और शान से लहराया तिरंगा, हुए रंगारंग कार्यक्रम सोगरा हाई स्कूल परिसर में हुए मुख्य समारोह में लोगों ने दी तिरंगे को सलामी करगिल पार्क में शहीदों के स्मारक पर की पुष्पांजलि लोगों ने अपने-अपने घरों व संस्थानों में भी फहराया तिरंगा झंडा उत्कृष्ट काम करने वाले 3 कारोबारियों को मिला भामा शाह पुरस्कार 8 कर्मियों के साथ ही 2 संस्थानों को किया गया सम्मनित फोटो : झंडा 01 : बिहारशरीफ सोगरा हाई स्कूल के मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी व अन्य । झंडा 02 : सरमेरा नगर पंचायत परिसर में तिरंगा को सलामी देते मुख्य पार्षद सन्नी कुमार व अन्य । झंडा 03 : हिलसा के रामबाबू हाई स्कूल मैदान में झंडोत्तोलन करते एसडीओ अमित कुमार पटेल, डीएसपी शैलजा। झंडा 04 : हिलसा माता सुशीला इंस...