बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- नालंदा जिले के 60 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेंगे स्मार्ट टीवी सूबे के 7,963 केंद्रों के लिए आईसीडीएस निदेशालय ने जारी की निविदा 25 हजार रुपये प्रति टीवी की दर से खर्च होंगे करीब 20 करोड़ रुपये 43 इंच की स्मार्ट टीवी पर आंगनबाड़ी के बच्चे कार्टून से सीखेंगे ककहरा गया में सबसे अधिक 741 तो पटना के 76 केंद्रों पर लगेगी टीवी फोटो: स्मार्ट क्लास: आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई करते बच्चे। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा समेत पूरे बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों की तस्वीर बदलने जा रही है। अब नौनिहालों की पढ़ाई पुरानी पद्धति से नहीं, बल्कि पूरी तरह हाईटेक अंदाज में होगी। राज्य के 7963 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करते हुए वहां 43 इंच के स्मार्ट एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। नालंदा जिले में पहले चरण में 60 आंगनबाड़ी केंद्रों का ...