बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- नालंदा जिले के 5 दर्जन से अधिक दावेदार गयाजी में स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष हुए पेश कमेटी सदस्या ने कहा-इस बार का चुनाव सिर्फ जीतने के लिए नहीं, सरकार बनाने की निर्णायक लड़ाई होगी फोटो : कांग्रेस गयाजी : गयाजी के एक होटल में शामिल नालंदा जिले के कांग्रेस की टिकट के दावेदार। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस की टिकट के लिए गयाजी के एक होटल में नालंदा, नवादा, शेखपुरा व गयाजी जिलों के करीब 250 दावेदारों ने सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी सदस्या प्रणीति शिंदे (सांसद) के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज की। इन दावेदारों ने स्क्रीनिंग के लिए अपने-अपने बायोडाटा जमा किये। पार्टी पदाधिकारियों के अनुशंसा पत्र एवं न्यूज क्लिपिंग्स प्रस्तुत कर अपनी-अपनी उम्मीदवारी के पक्ष में दलीलों को रखा। स्क्रीनिंग क...