बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : नालंदा जिले के 4 स्कूल भवन काफी जर्जर, जान जोखिम में डाल पढ़ रहे बच्चे सोनसिकरा स्कूल में हो 3 माह पहले हो चुका है हादसा पर शायद झालावाड़ कांड की पुनरावृत्ति का इंतजार कर रहे जिम्मेवार जिले में कितने जर्जर विद्यालय डीईओ को पता नहीं, कराएंगे सर्वे फोटो : धमौली बिगहा स्कूल : रहुई प्रखंड के धमौलीबिगहा प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन में पढ़ाई करते बच्चे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से सात बच्चों की मौत बहुत ही दुखद है। इसे रोका जा सकता था। लेकिन, कई स्तरों पर हुई लापरवाही की भेंट ये बच्चे चढ़ गए। नालंदा जिले के चार स्कूलों का भी हाल काफी जर्जर है। बावजूद, उन स्कूलों में जान जोखिम में डाल वहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। हद तो यह कि रहुई प्रखंड के सोनसिकरा स्...