बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- नालंदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव से 2 ने लिया नामांकन वापस बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव से बुधवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। सात पदों के लिए 15 लोगों का चयन किया जाना है। नाम वापसी के बाद इसके लिए अब चुनावी दंगल में 43 प्रत्याशी अपने-अपने भाग्य आजमाएंगे। बुधवार को महेश कुमार ने सहायक सचिव पद के लिए किए गए नामांकन में अपना नाम वापस ले लिया और अब वे उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। जबकि मुजफ्फर जमाल ऑडिटर के साथ ही पुस्तकालय सदस्य के लिए भी नामांकन किया था। नामांकन वापसी के दिन उन्होंने पुस्तकालय कार्यकारिणी पद के लिए किए गए नामांकन में अपना नाम वापस ले लिया। अब वे ऑडिटर पद के लिए चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे। इस तरह सहायक सचिव पद के लिए अब चुनावी दंगल में आठ...