बिहारशरीफ, जून 18 -- नालंदा जिला अधिवक्ता संघ को मिली नए भवन की सौगात 7.95 लाख से बने नए हॉल का सांसद ने किया उद्घाटन बोले-अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए लोकसभा में उठाऊंगा आवाज फोटो: सांसद: बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को नए हॉल का उद्घाटन करते सांसद कौशलेंद्र कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ को बुधवार को एक नए और आधुनिक हॉल भवन की सौगात मिली। व्यवहार न्यायालय परिसर में सांसद निधि और संघ के आंतरिक स्रोतों से 7.95 लाख से बने इस वकालतखाना भवन का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। मौके पर संघ के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि समाज में न्याय दिलाने का सबसे महत्वपूर्ण काम अधिवक्ता ही करते हैं। उन्होंने कहा कि आज इस नए भवन का उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे मिला है। यह...