धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। बलियापुर के हीरक रोड स्थित नालंदा ग्रीन सिटी में रविवार को दुर्गा पूजा और गणेश पूजा के आयोजन के लिए समिति गठित की गई। इससे पूर्व नालंदा ग्रीन सिटी सोसाइटी की बैठक हुई। सहमति बनी कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस का आयोजन होगा। सालोंभर नालंदा ग्रीन सिटी में विभिन्न कार्यक्रम होते रहेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओं की सहभागिता के लिए सराहा गया। दुर्गापूजा समिति में अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष महेश बर्णवाल, सचिव डॉ सुधीर कश्यप, सह सचिव उदयन चटर्जी, कोषाध्यक्ष एपी सिंह, कार्यपालक सदस्य संजीव झा, एसएन चौबे, बीजन कुमार सिंह एवं महिला समिति शामिल है। मौके पर इंद्रदीप चटर्जी, नीरज अंबष्ट, सुमित साव, दीपक शर्मा, अजय अग्रवाल, जयदेव चटर्जी, मनीष कुमार सिंह, अरुण कुमार बर्णवाल, राजा खंडेलवाल और...