बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- काम की खबर : नालंदा, निज संवाददाता। 132 व 33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, नालंदा में शीतकालीन मरम्मत कार्य 17 से 19 दिसंबर तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। इस कारण उपकेंद्र से जुड़े छह फीडरों से दिन में चार घंटे बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत संचरण प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि ग्रिड से जुड़े 33 केवी नालंदा, रैतर, सैदपुर, बेन, मेघी नगवां तथा पटेल एग्रो राइस मिल फीडर से मरम्मत कार्य के दौरान बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। इसके कारण जुआफर, नीरपुर, जगदीशपुर, नानंद, सब्बैत, सैदपुर, बेन, रैतर, मेघी नगवा, नालंदा आदि इलाके में बिजली नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि 18 व 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक 16 मेगावाट विद्युत आपूर्ति होने के कारण रोटेशन के अनुसार फीडरों में बिजली की कटौत...