बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- नालंदा खुला विश्वविद्यालय के छात्रों का होगा अपना एबीसी आईडी नालंदा, निज संवाददाता। छात्रों के प्रमाणपत्र एवं अंक पत्र का डिजिलाइजेशन आज सोमवार से शुरू की जा रही है। अब छात्र अपने दस्तावेजों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। ये बातें नालंदा खुला विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग के साथ आयोजित ऑन लाइन बैठक के बाद कुल सचिव प्रो. अभय कुमार सिंह ने कही। कहा अब सत्र 2024 व 25 के छात्रों का अपना एकेडमिक बैंक क्रेडिट्स आईडी होगा। नामांकन लेने के पहले छात्रों को आईडी बना लेना होगा। यह 12 अंकों का एक विशिष्ट पहचान पत्र है। आईडी छात्रों को विश्वविद्यालय में क्रेडिट संग्रहीत और संचित करने की अनुमति देगी। इससे क्रेडिट सत्यापन और हस्तांतरण की प्रक्रिया सरल हो जायेगी। 25 हजार 943 प्रमाणपत्र एवं 41 हजार 198 अंक पत्र पर अपलोड कर दिये गये...