बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- निबंध में जागृति तो पेंटिंग में सुप्रिया ने मारी बाजी नालंदा खुला विश्वविद्यालय में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान को ले हुआ नुक्कड़ नाटक विजेता प्रतिभागियों को कुलपति ने किया पुरस्कृत फोटो : नालंदा विश्वविद्यालय : नालंदा खुला विश्वविद्यालय में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों के साथ कुलपति नुक्कड़ नाटक करते कलाकार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को संविधान के बारे में बताया। इसके तहत कई प्रतियोगिताएं हुईं। निबंध प्रतियोगिता में जागृति कुमारी ने बाजी मारी। ललिता कुमारी दूसरे तो सुप्रिया सोनी और कृति शरण तीसरे नंबर पर रहीं। पेंटिंग-पोस्टर प्रतियोगिता में सुप्रिया निधि अव्वल रही। स...