बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- नालंदा खुला विवि में नामांकन के लिए 15 अक्टूबर तक बढ़ी तिथि बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए छात्रों के अनुरोध पर लिया गया फैसला 76 से अधिक कोर्सों में ले सकते हैं दाखिला फोटो: एनओयू: नालंदा खुला विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन। (फाइल फोटो) नालंदा, निज संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए एक बार फिर छात्रों को अंतिम अवसर दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के कारण नामांकन से वंचित रह गए छात्रों के विशेष अनुरोध पर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2025 में नामांकन की अंतिम तिथि को 15 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया है। छात्रों के अनुरोध पर लिया गया फैसला: विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि दूर-दराज के क्षेत्रों से लगातार छात्रों द्वा...