बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- नालंदा खुला विवि में नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक बढ़ी छात्रों के विशेष आग्रह पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया फैसला कुल 76 पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र सर्टिफिकेट, इंटर, स्नातक और स्नातकोत्तर समेत कई रोजगारोन्मुख कोर्स हैं उपलब्ध फोटो: ओपन यूनिवर्सिटी: नालंदा खुला विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन। नालंदा, निज संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में नामांकन लेने से चूक गए छात्रों के लिए एक और सुनहरा मौका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के विशेष आग्रह पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि को पांच अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया है। कुलपति प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने यह निर्णय लिया है ताकि अधिक से अधिक छात्र दूरस्थ शिक्षा का लाभ उठा सकें। कुलसचिव प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया कि नाम...