बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- फोटो : पौधरोपण : नालंदा खुला विश्वविद्यालय में गुरुवार को पौधरोपण करते कुलपति प्रो रविंद्र कुमार व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पौधरोपण किया गया। कुलपति प्रोफेसर रवींद्र कुमार और कुलसचिव प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर गुरु को समर्पित करते हुए कई पौधे लगाए। कुलपति ने कहा कि आज अपने गुरुओं को याद करते हुए पौधे लगाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धा-सुमन है। कुलसचिव ने बताया कि यदि शिष्य गुरु के चरणों में समर्पित हो जाए, तो गुरु अपने शिष्य को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग देते हैं। इसमें शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर डॉ. किरण पांडेय, डॉ. पल्लवी, डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. मीना कुमारी, आफ...